प्रदेश से गुजरने वाली 8 ट्रेनें 30 जून तक परिचालन रद्द

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

प्रदेश से गुजरने वाली 8 ट्रेनें 30 जून तक परिचालन रद्द

मनोज शुक्ला:रायपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली मेमू /पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर 30 जून, 2021 तक रद्द रहेगा । देखिए, सूची (1) 08119 इतवारी-छिंदवाड़ा, दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी। (2)08120 छिंदवाड़ा-इतवारी, दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी। (3) 08705रायपुर-डोंगरगढ़-दैनिक मेमू स्पेशल 03 से 30 जून तक रद्द रहेगी। : 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर ने दुकानों को सुबह 6 से शाम 6 तक खोलने की दी अनुमति (4) 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर दैनिक मेमू स्पेशल 03 से 30 जून तक रद्द रहेगी। (5) 08709 रायपुर-डोंगरगढ़-दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 29 जून 2021 तक रद्द रहेगी। (6)08710 डोंगरगढ़-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल 04 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी। (7) 08861गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल दिनांक 3 से 29 जून, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी । (8) 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल दिनांक 4 से 30 जून, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।

Share This Article