चक्रवाती तूफान का असर, प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

चक्रवाती तूफान का असर, प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्

मनोज शुक्ला_रायपुर _देश में एक के बाद एक चक्रवाती तूफानों ने मुश्किलें बढ़ा दी है. मुश्किलें बढ़ा रहा है. चक्रवाती तूफान ‘का असर अब ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है. इस चक्रवाती तूफान के कारण रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इससे पहले आज सुबह ही 6 ट्रेनें रद्द की गई थी. यास चक्रवाती तूफान को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है


दरअसल 26 मई को यास तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर टकराने की संभावना है. इससे उत्तर-पश्चिम के इलाकों को भी प्रभावित होने की आशंका है. 24 मई तक यह दबाव वाला क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और उसके अगले 24 घंटों में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.

हावड़ा अहमदाबाद 25, 26 मई को रद्द

अहमदाबाद- हावड़ा 25, 29 मई को रद्द

हावड़ा-मुम्बई 25, 26 मई को रद्द

मुम्बई- हावड़ा 24, 28 मई को रद्द

हावड़ा-पुणे 25, 26 मई को रद्द

पुणे- हावड़ा 24, 25 मई को रद्द

हावड़ा- ओखा, 25 मई को रद्द

ओखा- हावड़ा 30 मई को रद्द

हावड़ा-मुम्बई (गाड़ी न 02260) 26 मई को रद्द

मुम्बई -हावड़ा (गाड़ी न 02259) 25 मई को रद्द

एलटीटी कामाख्या 25 मई को रद्द.

गाड़ी संख्या 02221 पुणे हावड़ा दिनांक 24 मई को पुणे से रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 02222 हावड़ा पुणे 27 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 02818 पुणे हावड़ा 24 मई को पुणे से रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 02817 हावड़ा पुणे 29 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 02767 हजूर साहिब नांदेड़-संतरागाछी 24 मई को हजूर साहिब नांदेड़ से रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 02768 संतरागाछी- हजूर साहिब नांदेड़ 26 मई को संतरागाछी से रद्द रहेगी

Share This Article