अन्यछत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा द्वारा जारी की धारा, 144 ,सम्पूर्ण मुंगेली जिले में प्रभाव शील है

Advertisement

सम्पूर्ण मुंगेली जिले में 24 मार्च से प्रभावशील है दण्डसहिता 1973 की धारा 144


जिले के सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकाने और कम्पोजिट शाॅप प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक ही खुलेंगे

, जगदीश देवांगन,मुंगेली /कोरोना वायरस (कोविड-19) के वर्तमान में पाॅजीटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी.एस एल्मा द्वारा जारी दण्डसहिता 1973 की धारा 144 विगत 24 मार्च से सम्पूर्ण मुंगेली जिले में प्रभाव शील है

जिले में प्रभावशील धारा 144 के परिपेक्ष्य में समस्त नगरीय निकायों के सीमा क्षेत्र के भीतर व्यवसायिक प्रतिष्ठानो के संचालन हेतु समय निर्धारण करते हुए आदेश जारी किया गया है

जारी आदेश के अनुसार सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक, इंडोर डायनिंग वाले रेस्टोरेंट, हाॅटल और ढाबा सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित किए जाएंगे

इसी तरह टेक-अवे एवं होम डिलीवरी वाले रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा रात के 11.30 तक डिलीवरी की सुविधाएं दे सकेंगे

आदेश के परिपालन में जिले के सभी देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों एवं कम्पोजिट शाॅप के दुकानों के संचालन में आंशिक संशोधन किया गया है

आंशिक संशोधन के अनुसार जिले के सभी देशी-विदेशी मदिरा की दुकाने एवं कम्पोजिट शाॅप प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुले रहेंगे

इसी तरह एफ.एल 03 होटल बार, होटल सिटी पैलेस मुंगेली को दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक खोलने हेतु आदेशित किया गया है। उन्होने जारी आदेश का कडाई से पालन करने का निर्देश दिये है।

Related Articles

Back to top button