छग में कोरोना 4 हजार 617 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छग में कोरोना 4 हजार 617 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है

मनोज शुक्ला,रायपुर /छत्तीसगढ़ में कोरोना बेलगाम हो गया है. प्रदेश में, 4 हजार 617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.

1 हजार 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 20 हजार 613 है.

जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हजार 987 है. जबकि प्रदेश में 25 लोगों की मौत हो गई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट मोड पर है. प्रदेश में गुरुवार को 40 हजार 857 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

इसमें से 4 हजार 617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पिछले दो दिनों में 9 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. ये अब तक के सबसे चौकाने वाले आंकड़े हैं.

प्रदेश में अबतक 3 लाख 53 हजार 804 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

राजधानी रायपुर में 1327 और दुर्ग जिले में 969 कोरोना केस मिले हैं. जबकि रायपुर में 9 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा दुर्ग में 7 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अबतक कोरोना से 4204 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहत की बात ये है कि 1007 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Share This Article