अतिक्रमण पर प्रशासन की शिकंजा, पुराने बस स्टैंड से हटाया गया अवैध निर्माण

Jagdish Dewangan
2 Min Read

मुंगेली, 16 जनवरी 2026// जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए अपनाते हुए आज बड़ी कार्रवाई की गई। शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र पुराने बस स्टैंड में अवैध रूप से किए गए निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मुंगेली एसडीएम श्री अजय शतरंज, पथरिया एसडीएम श्रीमती रेखा चंद्रा सहित नगर पालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया गया था। नगर पालिका द्वारा पूर्व में संबंधित अतिक्रमणकर्ता को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके निर्धारित समय-सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए आज विधिवत कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पर्याप्त पुलिस बल और प्रशासनिक अमला तैनात रहा। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करना प्रशासन की प्राथमिकता है। अवैध अतिक्रमण न केवल यातायात व्यवस्था को प्रभावित करता है, बल्कि आम नागरिकों की सुविधा में भी बाधा बनता है। ऐसे में भविष्य में भी नगर क्षेत्र सहित जिले के अन्य हिस्सों में अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह की सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें और नियमों का पालन करते हुए सहयोग करें, ताकि शहर का सुव्यवस्थित और सुरक्षित विकास सुनिश्चित किया जा सके।

Share This Article
संपादक - जगदीश देवांगन