जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन को लेकरकांग्रेस कार्यकर्ताओ मे उत्साह

Jagdish Dewangan
3 Min Read


मुंगेली – लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ के सभी जिलो के कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदारों की सूची जारी कर दी गई। जारी सूची मे पुनः घनश्याम वर्मा को स्थान मिलने के साथ ही उनके समर्थको मे खुशियाँ छा गई ।
गौरतलब हो कि श्री वर्मा द्वारा अपने लगभग आठ माह के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा स्थानीय मुद्दों सहित प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का सफलतम कार्यक्रम कराया गया था,, जिसको देखते हुए ए आई सी सी एवं पी सी सी द्वारा बतौर जिलाध्यक्ष उन्हें दूसरी बार मौका दिया गया है। उनके नाम की घोषणा के बाद जिला कांग्रेस सहित लोरमी डिंडोरी पथरिया मुंगेली शहर मुंगेली ग्रामीण जरहगाव के कार्यकर्ताओ मे हर्ष व्याप्त है।
जिलाध्यक्ष बनने के नगर आगमन को लेकर तैयारियां शुरू – जिलाध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस कार्यालय पहुँचे श्री वर्मा का कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया,, इस दौरान बड़ी सख्या मे जिला शहर ब्लॉक कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान श्री वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओ के सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी यह नियुक्ति आप सभी के सहयोग एवं आपके आशीर्वाद से हुई है मै सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूँ.
स्वागत उपरांत केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे द्वेश पूर्ण कार्यो को लेकर जमकर कर बरसे जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा- दुसरी पारी की शुरूवात के साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी तंत्र के किये जा रहे दुरूप्योग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैंज के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बडी संख्या में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ईडी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशीसंजीत बनर्जी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार प्रदेश और केन्द्र के र्शीष नेताओं पर नाहक ही कार्यवाही कर परेशान किया जा रहा है।शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने बताया नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांघी के उपर आईआर दर्ज कराया गया है जिसको लेकर पुरे प्रदेश भर इस द्वेश पूर्ण रवैये के खिलाफ पुतला दहन किया जा रहा है। इसी कडी में मुंगेली जिले में भी जिला/शहर/ब्लाक कांग्रेस कमेंटी के द्वारा नगर के पडाव चौक में पुतला दहन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित
थानेश्वर साहू,संजीत बनर्जी,हेमेंद्र गोस्वामी,स्वतंत्र मिश्रा,स्वतंत्र मिश्रा,दिलीप बंजारा, संजय यादव,अरविंद वैष्णव,संजय जयसवाल,लक्ष्मी भास्कर,नरेश पाटले,अशोक चंद्राकर,मनीष त्रिपाठी,रघुराज सिंह, मीडिया प्रभारी नवनीत शुक्ला,, विनोदराय सागर, विद्यानंद चंद्राकर, मंजू शर्मा,माया रानी सिंह,उर्मिला यादव,हेमिन मंगेशकर, बिंदु यादव , ललिता सोनी,ग्वाल दास अनंत, दीपक गुप्ता, जित्तू श्रीवास्तव,सूरज यादव एजाज अहमद,नेहरू साहू ,जय सोनी,मकबूल खान,आरिफ खोखर,दिलीप सोनी,सागर सोनी,मुकेश मिरि,उमेश सोनी,दिलीप सोनी,श्रीनिवास ठाकुर,मंजीत रात्रे,इंद्रजीत कुर्रे,अजय साहू,राजेश छेदेय्या,रवि कोसले,कुलदीप पाटले,मुकेश साहू,अभिषेक यादव,खेमू साहू,लखन कश्यप,कृष्ण कुमार सोनी,जाकिर खान,सगीरा खान,असद खोखर,मुमताज अली,।
एवं अन्य बडी संख्या में कांग्रेस के सभी पदाधिकारियां और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।

Share This Article