मुंगेली। जिले में आयोजित सात दिवसीय भव्य मुंगेली व्यापार मेला का समापन शानदार अंदाज़ में हुआ। स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस मेले में जहां शहरवासियों ने झूले, खरीदारी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया, वहीं अंतिम दिन सोशल मीडिया की नई शक्ति — यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित कर एक नई पहल की गई। कार्यक्रम में जिले के उन सभी क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने व्यापार मेला के प्रमोशन एवं जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहिले ने सभी कंटेंट क्रिएटर्स को शील्ड भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विधायक मोहिले ने कहा कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से शहर ही नहीं, गांव-गांव तक सूचनाएं तेजी से पहुंच रही हैं। आप सभी क्रिएटर्स अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। आपकी मेहनत से व्यापार मेला के साथ जिले की सकारात्मक गतिविधियां घर-घर तक पहुंची हैं। इसके लिए मैं आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि मुंगेली के युवाओं में सोशल मीडिया को लेकर विशेष ऊर्जा और क्षमता है, खासकर ऐसे युवा क्रिएटर्स जो जिले को नई पहचान दिला रहे हैं। उन्होंने कोमल देवांगन का भी उल्लेख करते हुए कहा कि“कोमल सिर्फ एक यूट्यूबर नहीं बल्कि सोशल मीडिया का सक्रिय चेहरा हैं, जिनके माध्यम से जिले की कई महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों तक पहुंचती रहती हैं।” कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी, नगर अध्यक्ष सौरभ बाजपेई, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं मेला समिति सदस्य उपस्थित रहे।
क्रिएटर्स ने व्यक्त की खुशी


सम्मान प्राप्त करने के बाद कोमल देवांगन ने स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी सहित सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुए कहा“इस मंच ने हमें पहचान ही नहीं, बल्कि एक अवसर दिया कि हम अपने जिले का नाम रोशन कर सकें। पूरा क्रिएटर परिवार इस सम्मान के लिए हृदय से धन्यवाद करता है।”इस अवसर पर जिले के प्रमुख कंटेंट क्रिएटर्स अंकुश पटेल, वैभव सोनी, राधा ब्लॉक, यानू साहू, रितिक साहू, रूपेश सोनकर, आलोक जायसवाल, विवेक साहू, यमन, सौरभ सत्यपाल, राजा ग्रुप सहित अन्य सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मौजूद रहे। सभी क्रिएटर्स ने आगे भी जिले की सकारात्मक खबरें व गतिविधियां जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।



