बिलासपुर नगर निगम में टैक्स वसूली को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। तिफरा जोन-2 में 15,62,654 रुपए की भारी वित्तीय अनियमितता पकड़ी गई है। वसूला गया टैक्स निगम के खाते में जमा होने के बजाय कर्मचारी पैसे लेकर फरार हो गया।
ऑडिट में खुला पूरा मामला
निगम की ऑडिट टीम ने तिफरा जोन-2 की जांच में पाया कि साल 2022-23 से 2024-25 के बीच वसूली गई राशि पूरी तरह निगम के अकाउंट में जमा नहीं हुई।
ऑडिट रिपोर्ट में रसीद बुक, कैशबुक, बैंक एंट्री और संग्रहण पंजी में गंभीर विसंगतियाँ मिलीं। कई जगह वसूली दर्ज है लेकिन पैसा जमा नहीं।
स्पायरो कंपनी के बाद अब निगम कर्मचारी की करतूत
पहले स्पायरो कंपनी के करोड़ों के खेल से निगम को नुकसान हुआ था, और अब निगम के प्लेसमेंट स्टाफ द्वारा नया घोटाला सामने आ गया है।
तिफरा जोन में यह सीधा वित्तीय गबन मिला है।
ARI की लापरवाही, प्लेसमेंट कर्मचारी पर जिम्मेदारी
जोन-2 के ARI रामनारायण देवांगन पर बड़ी लापरवाही का आरोप है।
उन्होंने टैक्स वसूली की जिम्मेदारी प्लेसमेंट कर्मचारी आशीष कौशिक को सौंप दी।
जांच शुरू होते ही आशीष कौशिक फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सभी आठ जोनों में जांच के आदेश
तिफरा में गड़बड़ी सामने आने के बाद कमिश्नर अमित कुमार ने सभी आठों जोनों में टैक्स वसूली की जांच का निर्देश दिया है।
रिकॉर्ड में पहले भी छेड़छाड़ और टैक्स में हेराफेरी के मामले सामने आ चुके हैं, इसलिए प्रशासन को अन्य जोनों में भी बड़ी अनियमितताओं की आशंका है।
कमिश्नर का बयान
कमिश्नर अमित कुमार ने कहा—
“तिफरा जोन में टैक्स वसूली में गड़बड़ी मिलने पर सभी जोनों में ऑडिट कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

