नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज नई FIR के बाद कांग्रेस ने सोमवार को रायपुर में ED दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने की।
क्या है मामला?
नेशनल हेराल्ड केस में पहले से चल रही जांच के बीच EOW दिल्ली ने ED की शिकायत पर 3 अक्टूबर को एक और FIR दर्ज की है।
ED का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े वित्तीय लेन-देन में आर्थिक अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग के संकेत मिले हैं, जिसकी विस्तृत जांच जरूरी है।
शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लेन-देन में अनियमितताएं कीं और निजी लाभ उठाया। कांग्रेस ने इन आरोपों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है।
FIR में लगाई गई IPC की धाराएं
- 120B – आपराधिक साजिश
- 403 – बेईमानी से संपत्ति का गबन
- 406 – आपराधिक विश्वासघात
- 420 – धोखाधड़ी
कुल 7 अन्य व्यक्तियों के साथ गांधी परिवार के नाम भी FIR में शामिल हैं।

