मुंगेली जिला कांग्रेस पुनःअध्यक्ष बने घनश्याम वर्मा :पार्टी ने सौंपी संगठन को नई दिशा देने की जिम्मेदारी।

Jagdish Dewangan
2 Min Read

मुंगेली जिले में कांग्रेस संगठन को नई दिशा और ऊर्जा देने की जिम्मेदारी अब पुनः घनश्याम वर्मा को सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति के साथ ही जिलेभर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई है। घनश्याम वर्मा लंबे समय से संगठन के प्रति निष्ठा और सक्रियता दिखाते आ रहे हैं और पार्टी की रीढ़ माने जाते हैं। आपको बता दें यह नियुक्ति अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत हुई थी, लगभग 2 महीने पहले मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को राष्ट्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षक बना कर भेजा था। जिन्होंने एक एक कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सलाह लेकर अपना रिपोर्ट हाइकमान को भेजा जिससे नियुक्ति हो सकी।

अपनी नियुक्ति के बाद घनश्याम वर्मा ने कहा कि संगठन ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ उन्हें पुनः जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है, उसे वे पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास कांग्रेस की विचारधारा और नीति को हर बूथ, हर गांव तक पहुंचाते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाना होगा।

वर्मा ने यह भी बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर टीम भावना से काम करना उनकी प्राथमिकता होगी।

Share This Article