मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण शत-प्रतिशत पूर्ण : सुभाष वार्ड 03 हुआ अव्वल

Jagdish Dewangan
2 Min Read

मुंगेली। नगर के सुभाष वार्ड क्रमांक 03 (भाग संख्या 87/116) में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण एवं शुद्धि कार्य को 100 प्रतिशत सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। इस उपलब्धि पर वार्ड पार्षद असलम खान ने सभी मतदाताओं, वार्डवासियों, कार्यकर्ताओं एवं इस कार्य में सहयोग देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। पार्षद असलम खान ने बताया कि ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारियो व कर्मचारियों का मतदाताओं के प्रति उनका स्वभाव विनम्र रहा,मधुरवाणी रहा,इनकी कार्यशैली,शालीनता एवं विनम्र व्यवहार से ही मतदाताओं ने कम समय में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अधिकारी,कर्मचारी,बीएलओ ने मतदाताओं का एवं उनके समय का विशेष ख्याल रखते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया, जिसकी बदौलत यह शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो सका। उन्होंने विशेष रूप से SDM शतरंज सर, डिप्टी कलेक्टर चंद्रा सर, सीएमओ ठाकुर होरी सिंह,जी का आभार व्यक्त किया जो समय समय में लक्ष्य की प्राप्ती के लिए प्रोत्साहित करते रहे टीम का नेतृत्वकरता चंद्रशेखर उपाध्याय सर का भी भरपूर सहयोग,योगदान,मेहनत पूरे टाइम देखने को मिला मिला दिलीप चतुर्वेदी, पवन साहू, चंद्रमोहन यादव, यतेंद्र पांडे, भुनेश्वरी शर्मा, सीमा निर्मलकर, सुनीता निर्मलकर एवं आशीष बाबा तंबोली सभी का विशेष ,योगदान,मेहनत,लगन एवं अपने कार्य के प्रति निष्ठा से ही शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ है पूरी टीम को सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र हैं।

Share This Article