मुंगेली। नगर के सुभाष वार्ड क्रमांक 03 (भाग संख्या 87/116) में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण एवं शुद्धि कार्य को 100 प्रतिशत सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। इस उपलब्धि पर वार्ड पार्षद असलम खान ने सभी मतदाताओं, वार्डवासियों, कार्यकर्ताओं एवं इस कार्य में सहयोग देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। पार्षद असलम खान ने बताया कि ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मतदाताओं के सम्मान, शालीनता एवं विनम्र व्यवहार का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया, जिसकी बदौलत यह शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो सका। उन्होंने विशेष रूप से मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज, डिप्टी कलेक्टर, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, चंद्रशेखर उपाध्याय, दिलीप चतुर्वेदी, पवन साहू, चंद्रमोहन यादव, यतेंद्र पांडे, भुनेश्वरी शर्मा, सीमा निर्मलकर, सुनीता निर्मलकर एवं आशीष बाबा तंबोली सहित सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र हैं।


