बिलासपुर रेलवे स्टेशन में औचक अभियान: 29 अनधिकृत वेंडर पकड़े गए, 80,460 रुपये का जुर्माना वसूला

राजेंद्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। रेल यात्रियों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खानपान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिलासपुर रेलवे स्टेशन में वाणिज्य विभाग ने एक औचक खानपान जांच अभियान चलाया। इस दौरान 29 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए ₹80,460 का जुर्माना वसूला गया।


वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर हुआ अभियान

यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में की गई। उनका कहना है कि ट्रेन और स्टेशन परिसर में यात्रियों को सुरक्षित, साफ-सुथरा और गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिकता है।


टीम ने स्टेशन परिसर में की सख्त जांच

मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन के नेतृत्व में—

  • वाणिज्य निरीक्षक
  • वाणिज्य पर्यवेक्षक
  • और रेलवे कर्मियों की टीम

ने पूरी स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफॉर्म और कोचिंग क्षेत्रों में घूमकर जांच की। इस दौरान कई अनधिकृत वेंडर पकड़े गए जो बिना लाइसेंस खानपान सामग्री बेच रहे थे।


अनुशासनहीनता पर जीरो टॉलरेंस

वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा—

“यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। अनियमितता या अवांछित गतिविधियां किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ऐसे निरीक्षण अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।”


Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)