अव्यवस्था पर जताई कड़ी नाराजगी, अधीक्षक को नोटिस
मुंगेली, 25 नवंबर 2025// कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने आज मुंगेली स्थित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में साफ-सफाई, भोजन और अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और छात्रावास अधीक्षक श्री संतोष जांगड़े के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से छात्रावास में स्वच्छता व्यवस्था सुधारने तथा बच्चों को पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास बच्चों के भविष्य निर्माण का केंद्र है, यहां शैक्षणिक वातावरण के साथ उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने मॉडल छात्रावास के अनुरूप आवश्यक व्यवस्था करने, छात्रावास में सुरक्षा एवं निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, बच्चों की पढ़ाई में तकनीकी सहयोग हेतु स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही नियमित खेलकूद गतिविधियों के आयोजन के भी निर्देश दिए, ताकि बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास सुनिश्चित हो सके। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम श्री अजय शतरंज, एसडीओपी श्री मयंक तिवारी सहित आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्री शिवकुमार बांधे मौजूद रहे।



