संवाददाता अरविन्द मिश्रा –
बिलासपुर। सिख समाज द्वारा नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर शहर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गुरुद्वारा कमेटियों, सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गुरु जी के बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम गुरुद्वारा परिसर में अरदास और कीर्तन से शुरू हुआ। संगत ने शांति, भाईचारे और मानवता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शहादत पर प्रभु वाणी का पाठ किया गया तथा उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया गया।
सिख समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने बताया कि आज उनके त्याग और संदेश को नई पीढ़ी तक पहुंचाना बहुत जरूरी है, ताकि समाज में एकता और सद्भाव कायम रहे।
कार्यक्रम के अंत में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
बिलासपुर में यह आयोजन गुरु जी की अमर शहादत और मानवता के प्रति उनके योगदान को याद दिलाता है।

