सूरजपुर में अमानवीय सज़ा : होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने 5 वर्षीय बच्चे को पेड़ से लटकाया

राजेंद्र देवांगन
3 Min Read

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नर्सरी से आठवीं तक संचालित हंसवानी विद्या मंदिर (नारायणपुर) में केजी-2 के 5 वर्षीय बच्चे को होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने पेड़ से रस्सी के सहारे घंटों तक लटकाए रखा। घटना का वीडियो वायरल होता ही अभिभावक भड़क गए और बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

सोमवार को स्कूल में जब कक्षाएं शुरू हुईं, टीचर काजल साहू नर्सरी छात्रों का होमवर्क चेक कर रही थीं। इसी दौरान एक छात्र का होमवर्क अधूरा मिला। इस पर टीचर आग-बबूला हो गईं। उन्होंने पहले बच्चे को क्लास से बाहर निकाला, फिर स्कूल परिसर में पेड़ से रस्सी के सहारे लटका दिया। बच्चा रोता रहा, विनती करता रहा, लेकिन टीचर ने उसे करीब घंटों तक वहीं लटकाए रखा।

वीडियो वायरल होते ही मचा हंगामा

घटना के समय किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। वीडियो सामने आते ही अभिभावकों व स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर जमा हो गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

टीचर रोई, बोली— “पहली बार गलती हुई”

मामला तूल पकड़ने पर जब मीडिया और अभिभावकों ने टीचर काजल साहू से जवाब मांगा तो वह रो पड़ीं। उन्होंने गलती स्वीकारते हुए कहा—

“पहली बार मुझसे गलती हो गई।”

हालांकि अभिभावक इस बहाने को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।

स्कूल संचालक ने घटना को ‘मामूली’ बताया

स्कूल संचालक सुभाष शिवहरे ने मामले को ‘छोटी बात’ बताते हुए कहा कि टीचर का उद्देश्य केवल बच्चे को पढ़ाई के लिए डराना था।

उन्हीं के बयान ने अभिभावकों को और नाराज़ कर दिया है।

शिक्षा विभाग हरकत में, जांच शुरू

वीडियो सामने आते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) डीएस लकड़ा स्कूल पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि पूरा मामला उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है।

सूरजपुर के DEO अजय मिश्रा ने भी जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही है।


अभिभावकों का गुस्सा बरकरार

बच्चे के पिता संतोष कुमार साहू ने स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि इतनी अमानवीय हरकत किसी भी शिक्षक को शोभा नहीं देती, वह भी एक छोटे बच्चे के साथ।


समान घटनाएं बढ़ रही हैं

हाल ही में दुर्ग जिले में भी एक नर्सरी छात्रा के मुंह पर टीचर द्वारा ‘राधे-राधे’ बोलने पर टेप चिपकाए जाने का मामला सामने आया था। बच्ची ने घर आकर रो-रोकर पूरी कहानी बताई, जिसके बाद प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया।


Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)