एसआइआर में सक्रिय भागीदारी से मतदाता सूची होगी त्रुटिरहित: कलेक्टर
कलेक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस एवं राजनैतिक दलों की बैठक लेकर दी जानकारी
मुंगेली, 24 नवंबर 2025// निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) के संबंध में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस एवं राजनैतिक दलों की बैठक लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र भरने और डिजिटाइजेशन करने में मुंगेली जिला शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने बताया कि एस.आई.आर. का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना है, ताकि निर्वाचक नामावली में किसी योग्य व्यक्ति का नाम न छूटे तथा किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम न जुडे़। उन्होेने बताया कि गणना पत्रक भरने का उद्देश्य एक ही व्यक्ति का नाम दो स्थानों पर दर्ज होने से रोकना है, साथ ही नए मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़कर उन्हें देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी का अवसर देना है।
कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण एन्युमिरेशन तथा मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण एवं पुर्नगठन कार्य 04 दिसम्बर तक किया जाएगा, 09 दिसम्बर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 09 दिसम्बर से 08 जनवरी तक दावा आपत्ति का समय निर्धारित किया गया है, जिसका निराकरण 31 जनवरी तक सुनिश्चित करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
एसआईआर के दौरान ईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) बी.एल.ओ. के माध्यम से घर-घर गणना पत्रक वितरण एवं संकलन के कार्य को सम्पादित किया जा रहा है। वर्तमान पंजीकृत मतदाताओं को पूर्व मुद्रित विवरण सहित गणना प्रपत्र दो प्रतियों में उपलब्ध कराया गया था, जिसे अब संकलित किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त कर उन्हें डिजिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन हेतु जिले में विधानसभावार क्लस्टर स्थापित किए गए हैं, जहां मास्टर ट्रेनर एवं तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा डिजिटाइज कार्य को शीघ्रता से संपन्न कराया जा रहा है।

कलेक्टर ने बताया कि सुदूर वनांचल अचानकमार टाइगर रिजर्व में विशेष वाहकों की ड्यूटी लगाकर मतदाताओं से संकलित गणना प्रपत्र को नेटवर्क वाले क्षेत्रों में डिजिटाइज किया जा रहा है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में गणना प्रपत्र भरने डिजिटाइज करने मुंगेली में 25, लोरमी में 27 और पथरिया के लिए 10 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो लगातार निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही मतदान केंद्र में गणना प्रपत्र भरने तथा डिजिटाइज करने के संबंध में किसी भी समस्या के समाधान हेतु मास्टर ट्रेनर एवं तकनीकी विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई है।


मास्टर ट्रेनर श्री संजय सोनी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार अब मतदाता चाहे, तो अपना नवीन फोटो बीएलओ को उपलब्ध करा सकेंगे अथवा बीएलओ एप के माध्यम से फोटो खींचकर बीएलओ अपलोड करेंगे, सभी मतदाताओं को फोटो देने की आवश्यकता नहीं है। मतदाताओं को बीएलओ द्वारा दो-दो प्रति में गणना पत्रक उपलब्ध कराया गया है, जिनमें उनका नाम पता भाग संख्या विधानसभा क्रमांक एपिक नंबर आदि व उनका फोटो पूर्व से ही मुद्रित है। मृत व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति जो अब भारतीय नागरिक नहीं रहे तथा जिनके नाम निर्वाचक नामावली में एक से अधिक स्थानों पर मौजूद है और वह एक से अधिक स्थानों में गणना प्रपत्र जमा करता है, जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के तहत दंडनीय है। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मायानंद चंद्रा सहित राजनैतिक दलों एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

शतप्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ सम्मानित कलेक्टर ने मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र खपरी की बीएलओ श्रीमति ओंकारेश्वरी जोशी जांगड़े, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र भारतपुर की बीएलओ श्रीमती सुनीता राजपूत, ग्राम लछनपुर की बीएलओ श्रीमती निर्मला कुर्रे और कुधुरताल की बीएलओ श्रीमती सरिता भास्कर को गणना प्रपत्रों के शतप्रतिशत डिजिटाइजेशन कर उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा समयबद्धता के साथ डिजिटाइजेशन किया गया, जो सराहनीय है।


