आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण में लापरवाही, 3 वर्ष बाद भी नहीं मिला आवासीय पट्टा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रकम देने के 3 साल बाद भी पट्टे के लिए भटक रहे हितग्राही

बिलासपुर। नगर पालिक निगम क्षेत्र में आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण की धीमी प्रक्रिया एक बार फिर चर्चा में है। दुर्गा नगर/राम नगर/श्याम नगर वार्ड क्रमांक 52 की निवासी पिंकी देवांगन ने निगम आयुक्त को आवेदन प्रस्तुत कर तीन वर्ष से लंबित पड़े अपने आवासीय पट्टा जारी करने की मांग की है।

पिंकी देवांगन ने बताया कि वह पिछले 40 से 45 वर्षों से दुर्गा नगर स्थित अपने अर्द्ध पक्के मकान में रह रही हैं। शासन द्वारा उन्हें इसी पते पर आधार कार्ड एवं राशन कार्ड जारी किया गया है। वर्ष 2021 में लिंगियाडीह ग्राम पंचायत का नगर पालिक निगम बिलासपुर में विलय होने के बाद उन्होंने निगम में अपने मकान से संबंधित संपत्ति कर का भुगतान भी नियमित रूप से किया है।

आवेदिका ने बताया कि जोन कमिश्नर, जोन क्रमांक 07 द्वारा 21 सितंबर 2022 को जारी पत्र में उनसे आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टा प्राप्त करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित 10 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से राशि जमा करने कहा गया था। इस निर्देश के पालन में उन्होंने 2500 रुपये की राशि 29 दिसंबर 2022 को निगम में जमा कर दी थी।

इसके बावजूद, लगभग तीन वर्ष बीत जाने पर भी अब तक निगम द्वारा उन्हें पट्टा जारी नहीं किया गया है। पिंकी देवांगन ने निगम आयुक्त से आग्रह किया है कि उनके मामले पर शीघ्र निर्णय लेते हुए आश्रय योजना के तहत आवासीय पट्टा जारी किया जाए, ताकि उन्हें अपने मकान पर वैधानिक अधिकार प्राप्त हो सके।

स्थानीय नागरिकों में भी इस मामले को लेकर असंतोष देखा जा रहा है। उनका कहना है कि आश्रय योजना के लाभार्थियों को समय पर पट्टा नहीं दिया जाना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।

Share This Article