बिलासपुर।मस्तूरी क्षेत्र के लोग बिजली समस्या से जूझ रहे हैं शाम के समय से देर रात की कटौती से कई मोहल्लों में हाहाकार मचा हुआ है लोग सो नहीं पा रहे हैं साथ ही मच्छरों के प्रकोप के चलते अधिकांश लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं बिजली कटौती की समस्या को मस्तूरी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी जी ने गंभीरता से लिया है विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर बिजली कटौती न करने समेत शहरी शेड्यूल की तरह बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है उन्होंने पत्र में लिखा है कि मस्तूरी की पचपेड़ी क्षेत्र में 6 घंटे तक की कटौती की जा रही है जिससे क्षेत्र की जनता बेहद परेशान है ग्रामीणों ने उक्त परेशानी के संबंध में विभागीय अफसरों को अवगत कराया है लेकिन उक्त समस्या को लेकर अधिकारी गंभीर नही है कटौती वाला क्षेत्र मस्तूरी पचपेड़ी से संबद्ध है जो ग्रामीण क्षेत्र में माना जाता है विधायक ने मुख्यमंत्री से नगरी शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई कराने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मिल सके।
Editor In Chief