
बिलासपुर। विधायक डा. कृष्णमूर्ति बांधी ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में मस्तूरी की 16 सिंचाई योजनाओं के लिए मांगे 64 करोड़ सहित 114 करोड़ का बजट प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसमें जैतपुरी जलाशय केचमेंट ट्रीटमेंट कार्य हेतु 150 लाख, लोहर्सी से केंवटाडीह भू वितरक नहर के उन्नयन, डामरीकरण के लिए 500 लाख, शिवनाथ नदी के कोकड़ी गोबरी एनीकट में सौर सूक्ष्म सिंचाई योजना 300 लाख, अरपा नदी में ओखर एनीकट में सौर सूक्ष्म सिंचाई योजना 300 लाख, डोड़की स्टॉपडेम निर्माण कार्य 200 लाख, चिल्हाटी स्टाप डेम निर्माण 140 लाख, सुलौनी स्टाप डेम निर्माण 175 लाख, मानिकचौरी वितरक नहर का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य 300 लाख, खारंग जलाशय अंतर्गत केंवतरा से बिल्हा तक खारंग बाईं तट नहर मार्ग का नवीनीकरण 500 लाख शामिल है।

