‘Bliss Blue’ बोतल में बेपरवाही की बूँदें! बिना तिथि-एक्सपायरी के बिक रहा 250 ml पानी

Jagdish Dewangan
2 Min Read

सरकारी दफ्तरों तक सप्लाई… फूड एंड सेफ्टी विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल

मुंगेली — शहर में बिक रही ‘Bliss Blue’ नामक 250 मिलीलीटर पैक्ड वाटर बोतल अब विवादों के घेरे में है। यह बोतल बिना उत्पादन तिथि (MFG Date) और एक्सपायरी डेट (EXP Date) के खुलेआम बाजार में बेची जा रही है। खास बात यह कि यह बोतल सरकारी दफ्तरों में भी सप्लाई की जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं में नाराजगी और आशंका दोनों बढ़ गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी जैसी संवेदनशील वस्तु पर निर्माण और समाप्ति तिथि का न होना फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट का स्पष्ट उल्लंघन है। बावजूद इसके, यह उत्पाद न केवल बाजारों में बिक रहा है बल्कि सरकारी कार्यालयों में भी पहुंच चुका है, जिससे फूड एंड सेफ्टी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि इस बोतल के पीछे कौन सी कंपनी काम कर रही है। फैक्ट्री कहाँ स्थित है और क्या इसे जरूरी लाइसेंस मिला है?
बिना लेबलिंग और अनुमोदन के यह उत्पाद बाजार में कैसे पहुंच गया। कई उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठाया है। उनका कहना है कि जब बिना तारीख वाली पानी की बोतल सरकारी कार्यालयों तक पहुंच रही है, तो आम जनता के स्वास्थ्य की गारंटी कौन देगा। इस गंभीर विषय पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी ने बताया “मामला संज्ञान में लिया गया है। संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
अब निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं —
क्या यह सिर्फ लापरवाही का मामला है या फिर किसी बड़े नेटवर्क की करतूत?
फिलहाल, जनता यही पूछ रही है कि स्वास्थ्य से जुड़ी इस लापरवाही की जवाबदेही कौन तय करेगा?

Share This Article