रजत जयंती वर्ष
विकास के पथ पर अग्रसर सूर्योदय की तरह चमक रहा छत्तीसगढ़: विधायक मोहले
अपार क्षमताओं एवं प्रतिभा से परिपूर्ण है मुंगेली, बेहतर शिक्षा से इसे संवारने की है जरूरत: कलेक्टर
मुंगेली 05 नवंबर 2025// छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर मुंगेली के वीर धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विकास की झलकियों का प्रदर्शन किया गया। राज्योत्सव का समापन मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विधायक श्री मोहले ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री मोहले ने कहा कि 01 नवंबर 2000 को अपनी स्थापना के पश्चात हमारा राज्य 25 वर्ष यानी रजत वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इन 25 वर्षों में हमारे राज्य ने शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क,आवास पेयजल सहित विकास की सभी पायदान में बेहतर प्रगति की है। किसी जमाने नवोदित राज्य कहलाने वाला हमारा प्रदेश विकास एवं सांस्कृतिक गौरव के उत्कर्ष के साथ अन्य राज्यों के लिए मिसाल बन रहा है। खनिज वन संसाधनों से परिपूर्ण हमारा छत्तीसगढ़ सूर्योदय की तरह चमक रहा है। उन्होंने कहा कि मुंगेली जिले ने 2012 में अपनी स्थापना के बाद से ही विकास के नए कीर्तिमान गढ़े हैं। जिला बनने से लोगों को अपनी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ता इसके साथ ही सुदूर वनांचल में भी विकास का उजियाला पहुंच रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि छत्तीसग़ढ ने 25 साल की यात्रा पूरी की है। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा तैयारी के दौरान छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता और यहां की सांस्कृतिक समृद्धता के बारे में जानने का मौका मिलता था, प्रारंभ से ही इस राज्य के प्रति लगाव और प्रेम था और ईश्वर की कृपा से इस राज्य में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का अवसर मिला। यह मेरा सौभाग्य है कि अपनी सेवा के 15 सालों में छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा का साक्षी बन रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुंगेली जिले में आपार प्रतिभा है, शिक्षा,खेल, रोजगार, नवाचार जैसे सभी क्षेत्रों में यहां के बच्चों में अद्भुत प्रतिभा है। शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अपने प्रतिभा को निखारने और संवारने के लिए शिक्षा से बड़ा कोई माध्यम नहीं है। जिले में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी विशेष प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री दीनानाथ केसरवानी ने भी राज्य स्थापना एवं जिले के विकास को रेखांकित करते हुए राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ए. डी. एम. श्रीमती निष्ठा पांडे तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, जनप्रतिनिधि श्री गुरमीत सिंह सलूजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। मंच संचालन श्री अशोक सोनी एवं श्री रामपाल ने किया।
जिले की उपलब्धियों को मिला सम्मान रजत जयंती उत्सव के समापन कार्यक्रम में राज्य अलंकरण प्राप्त जिले के विभूतियों को सम्मानित किया गया। इनमें दानवीर भामाशाह सम्मान प्राप्त भवानी साव और रामलाल साव धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रतिनिधि श्री विनय गुप्ता, दाऊ दुलार सिंह मंदराजी सम्मान प्राप्त श्रीमती रेखा देवार के पुत्र श्री पुरूषोत्तम देवार, डॉ खूबचंद बघेल सम्मान प्राप्त श्रीकांत गोवर्धन, गुंडाधूर सम्मान प्राप्त रामफूल टोंडर, देवदास बंजारे स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार प्राप्त श्री साधेलाल रात्रे, गुरु घासीदास सम्मान प्राप्त संत भक्त पंथी कल्याण समिति के प्रतिनिधि श्री प्रीतम कोसले, श्री कमल पाटले, श्री टीकाराम घृतलहरे, ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान प्राप्त जिला सहकारी विपणन संस्था के प्रतिनिधि श्री कनक कुमार राजपूत, लखन लाल मिश्र सम्मान प्राप्त श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली, बैडमिंटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ जिले का मान बढ़ाने वाले हर्ष शर्मा, स्व .केदार सिंह परिहार के सुपुत्र श्री हरि ठाकुर को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विभागीय स्टॉल के प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त सहकारिता विभाग, द्वितीय स्थान प्राप्त पुलिस विभाग और तीसरा स्थान प्राप्त जल संसाधन विभाग तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सुनील सोनी के छत्तीसगढ़ी गीतों ने बांधा समा राज्योत्सव के समापन कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक गायक श्री सुनील सोनी थे। उनकी छत्तीसगढ़ी गीतों ने ऐसा समां बांधा कि उन्हें देखने और सुनने के लिए श्रोताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और छत्तीसगढ़ी गाने की धुन पर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री मोहले और प्रसिद्ध लोक गायक श्री सुनील सोनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


