बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा: पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर, कई घायल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यात्रियों से भरी कोरबा-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन की टक्कर मालगाड़ी से हो गई। हादसा लालखदान रेलवे सेक्शन के पास हुआ है। टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, स्थानीय पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार,

  • करीब 2 दर्जन यात्री घायल हुए हैं।
  • 6 यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कैसे हुआ हादसा

सूत्रों के अनुसार,
कोरबा से बिलासपुर की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन, उसी पटरी पर आगे चल रही एक मालगाड़ी के काफी नजदीक पहुँच गई।
सिग्नल सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण टक्कर हुई।

ट्रेन के डिब्बों को भारी नुकसान

टक्कर के बाद:

  • पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए
  • कुछ डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए
  • यात्रियों को निकालने में बड़ी चुनौती की स्थिति बन गई

रेलवे ने जांच के आदेश दिए

रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि:

“हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम गठित की गई है।
सिग्नल व संचार प्रणाली के फेल होने की भी जाँच की जा रही है।”

मौके का माहौल

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद:

  • लोगों में दहशत और चीख-पुकार
  • आसपास के ग्रामीण भी मदद के लिए पहुंचे
  • घायलों को स्ट्रेचर व एंबुलेंस की मदद से भेजा जा रहा है

Share This Article