नगर पालिका की लापरवाही: काली माई वार्ड में तीन महीने से पड़ी गिट्टी-रेती बनी आफत

Jagdish Dewangan
2 Min Read

मुंगेली— दीपावली नजदीक है, शहरवासी अपने घरों की साफ-सफाई और सजावट में जुटे हुए हैं, लेकिन नगर पालिका की लापरवाही ने लोगों की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है। मुंगेली के काली माई वार्ड में पिछले तीन महीनों से रेती और गिट्टी का ढेर पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा सड़कों के निर्माण कार्य के लिए यह सामग्री लाई गई थी, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। इस दौरान बरसात और अब त्यौहार के मौसम में यह गिट्टी-रेती लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर पालिका कार्यालय में शिकायत की, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। घर के सामने पड़े इस मलबे से आवागमन में दिक्कत हो रही है, वहीं पानी गिरने पर जगह पर कीचड़ बन जाती है जिससे बच्चों और बुजुर्गों को फिसलने का खतरा रहता है। वार्डवासी सावन देवांगन ने बताया कि गिट्टी के कारण घरों में धूल-मिट्टी भर जाती है, जिससे त्यौहार की तैयारी में भारी दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि उन्होंने बार-बार पालिका अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब इस मामले में संबंधित ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि “नगर पालिका के इंजीनियर का ट्रांसफर हो जाने के कारण कार्य रुका हुआ है। जैसे ही नए इंजीनियर का पदभार ग्रहण होगा, काम शुरू कर दिया जाएगा।” इधर, लोगों का कहना है कि यह समस्या केवल एक वार्ड की नहीं है। शहर के अन्य वार्डों में भी कई जगहों पर अधूरे काम और पड़ी निर्माण सामग्री नगर पालिका की उदासीनता को उजागर कर रही है। काली माई वार्ड के निवासियों ने नगर पालिका से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो उपमुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही।

Share This Article