रायपुर-/ छत्तीसगढ़ -विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन
छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव लवप्रकाश देवांगन ने सभी फार्मासिस्ट को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा फार्मासिस्ट सिर्फ दवा देने वाले ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के सच्चे मार्गदर्शक, सुरक्षित उपचार के रक्षक भी है साथ ही उन्होंने बताया फार्मासिस्ट मरीज और डॉक्टर के बीच की मजबूत कड़ी हैं। आज के दिन उन्हें सम्मान दें और याद रखें – स्वास्थ्य की सोच = फार्मासिस्ट की पहचान हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री वन्दना देवांगन ने सभी फार्मासिस्ट को फार्मासिस्ट दिवस की हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं देते हुए कहा इसे मनाने के पीछे मुख्य कारण यह है कि फार्मासिस्ट (Pharmacist) स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। वे दवाइयों की जानकारी, सही उपयोग, गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। फार्मासिस्ट और डाक्टर एक सिक्के के दो पहलू है एक का काम दवाइयों का सही उपयोग और रखरखाव से जुड़ा है तो दुसरा उन्हीं दवाइयों से मरीजों को ठीक करते है ।
वहीं अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज मसीह ने बताया फार्मासिस्ट दिवस मनाने के उद्देश्य :
फार्मासिस्ट की भूमिका को सम्मान देना – मरीजों की देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं में उनकी अहम भागीदारी को मान्यता देना। लोगों को जागरूक करना – दवा का सही उपयोग, दवा से जुड़ी सावधानियाँ और फार्मासिस्ट की सलाह का महत्व बताना। हेल्थ सिस्टम को मज़बूत बनाना – फार्मासिस्ट और डॉक्टर मिलकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर सकें, इसके लिए सहयोग और जागरूकता बढ़ाना। युवाओं को प्रेरित करना – ताकि वे फार्मेसी क्षेत्र में आकर समाज की सेवा कर सकें।
प्रदेश प्रवक्ता एवं तकनीकी सलाहकार डॉ रितेश कुमार जैन ने भी सभी फार्मासिस्ट को फार्मासिस्ट डे पर बधाई देते हुए कहा विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है। इसे सबसे पहले 2009 में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) द्वारा शुरू किया गया था। उसी से हर साल 25 सितंबर को पूरी दुनिया में World Pharmacist Day मनाया जाता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् सरगुजा संभाग प्रभारी संतोष यादव ने बताया 2025 विश्व फार्मासिस्ट दिवस का थीम
“Think Health, Think Pharmacist”
(यानी – स्वास्थ्य के बारे में सोचो, तो फार्मासिस्ट को याद करो)
इसका अर्थ और उद्देश्य यह संदेश देता है कि फार्मासिस्ट केवल दवा देने वाले नहीं, बल्कि स्वास्थ्य देखभाल के महत्वपूर्ण साथी हैं। जब भी स्वास्थ्य की बात आती है, तो फार्मासिस्ट को डॉक्टर और मरीज के बीच की अहम कड़ी माना जाए। लोगों को यह समझाना कि दवा की सही जानकारी, खुराक, साइड इफेक्ट और सुरक्षित उपयोग में फार्मासिस्ट की भूमिका सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है। समाज को जागरूक करना कि फार्मासिस्ट पर भरोसा करके हम बेहतर और सुरक्षित स्वास्थ्य पा सकते हैं।
प्रदेश संगठन सचिव सुरेन्द्र कुमार नेताम ने कहा इस साल का थीम हमें याद दिलाता है कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था के आधार स्तंभ हैं और हर किसी को उन्हें सम्मान और महत्व देना चाहिए।
फार्मासिस्ट विनीत कुमार सिंह, फार्मासिस्ट सूरज यादव, फार्मासिस्ट शशि भूषण सिंह, फार्मासिस्ट राहुल भेड़िया, फार्मासिस्ट नितेश कुमार कौशिक, फार्मासिस्ट अंजनी भगत, फार्मासिस्ट सुमन चंदेल, फार्मासिस्ट इस्तियाक अहमद, फार्मासिस्ट सुधीर यादव , फार्मासिस्ट अक्षय गुप्ता और अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी एवं फार्मासिस्टों ने फार्मासिस्ट दिवस की हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं दिया साथ ही आज 25 सितंबर 2025 को सुश्री वन्दना देवांगन को उनके जन्म दिवस की भी ढेरों शुभकामनाएं और बधाईयां बधाई