राजनांदगांव में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी मामले में साइबर सेल और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने बड़ी कार्रवाई की है। 243.54 किलोग्राम गांजा खरीदने वाले मुख्य आरोपी काले बहादुर सोनी को मध्यप्रदेश के सागर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, बोरतलाव थाना क्षेत्र में एक बोलेरो से 243.54 किलो गांजा जब्त किया गया था। जिसके बाद पुलिस मुख्य खरीदार की लगातार तलाश रही थी। इस बीच मध्य प्रदेश के सागर जिले से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले में धारा 20(बी)(ii) और 29 NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 30 मार्च को बोरतलाव थाना क्षेत्र के बिरे पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान बोलेरो पिकअप (CG-10-BQ-0634) को रोका गया। तलाशी में सब्जी के खाली कैरेट के नीचे छिपाकर रखे गए 243.54 किलो गांजा, 4 फोन और वाहन जब्त किया गया। जिसकी कुल कीमत 41.64 लाख रुपए आंकी गई। इस मामले में दो आरोपियों, दिलावर अली और संतोष पाल, को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ओडिशा से सागर तक तस्करी का जाल
जांच में पता चला कि, गांजा ओडिशा से लाकर छत्तीसगढ़ के तस्करों के जरिए मध्यप्रदेश के सागर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में साइबर सेल की मदद से मुख्य खरीदार शिवाजी वार्ड सागर निवासी काले बहादुर सोनी (34) को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई जारी रहेगी- एसपी
इस मामले को लेकर एसपी मोहित गर्ग का कहना है कि, नशे के खिलाफ और राजनांदगांव पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े लोगों तक जाकर कार्रवाई कर रही है।