बिलासपुर में पति ने तवे से हमला कर पत्नी की हत्या की, छट्ठी समारोह को लेकर हुआ था विवाद

राजेंद्र देवांगन
3 Min Read

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की तवे से हमला कर हत्या कर दी। यह वारदात रविवार सुबह करीब 8:30 बजे हुई, जब दंपति के बीच उनकी दो माह की बच्ची के छट्ठी समारोह को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर पति ने रसोई में रखे तवे से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, गौरीशंकर साहू (27) और उसकी पत्नी रत्ना साहू (25) के बीच बच्ची के छट्ठी समारोह को लेकर तीखी बहस हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि गौरीशंकर ने गुस्से में आकर रोटी बनाने के तवे से रत्ना के चेहरे और सिर पर कई बार प्रहार किया। हमले के बाद रत्ना लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ी और उनकी मौत हो गई। उस समय घर में अन्य परिजन खेत में काम करने गए थे, जिसके कारण घटना के वक्त कोई और मौजूद नहीं था।

आरोपी ने खुद दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद गौरीशंकर ने स्वयं डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया और थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक (FSL) टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर रत्ना का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। FSL टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए और हत्या में इस्तेमाल किए गए तवे को बरामद कर लिया।

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि मृतिका के परिजनों को सूचना दी गई और उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आरोपी गौरीशंकर को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद हत्या का कारण प्रतीत हो रहा है। आगे की कार्रवाई के लिए साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है। यह घटना स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस क्रूर वारदात से स्तब्ध हैं।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)