इंदौर : तलाकशुदा युवती से दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण

Babita Sharma
3 Min Read

इंदौर। इंदौर के बाणगंगा इलाके में एक 18 वर्षीय तलाकशुदा युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रवि पुत्र हीरालाल यादव, निवासी ग्राम जाख्या, के खिलाफ बलात्कार और शादी के नाम पर धोखा देने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की आरोपी रवि से दोस्ती 2024 में इंस्टाग्राम पर हुई थी। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच बातचीत होती रही। इस दौरान रवि ने युवती से शादी का प्रस्ताव रखा। युवती ने अपनी तलाकशुदा स्थिति के बारे में बताया, जिस पर रवि ने कोई आपत्ति नहीं जताई और उसे विश्वास दिलाया कि वह उससे शादी करेगा।

होटल में दुष्कर्म और शादी से इनकार
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 12 जनवरी को रवि उसे घुमाने के बहाने ले गया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने विवाह की बात टाल दी। पीड़िता ने बताया कि रवि ने उसका मन रखने के लिए कुछ मुलाकातों में उसकी मांग भी भरी, लेकिन किसी भी प्रकार की वैध या धार्मिक रीति-रिवाज से शादी नहीं की गई। यह युवती के साथ भावनात्मक और शारीरिक दोनों ही स्तरों पर बड़ा धोखा था।

दूसरी बार सड़क किनारे की जबरदस्ती
पीड़िता ने आगे बताया कि 31 मई को रवि ने उसे लवकुश चौराहे पर मिलने बुलाया और अपनी गाड़ी से MR10 सर्विस रोड ले गया, जहां एक बार फिर उसके साथ जबरन संबंध बनाए। जब युवती ने दोबारा विवाह की बात की, तो रवि ने उसे रैपिडो बुक कर घर भेज दिया और बाद में उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। आरोपी के इस व्यवहार से पीड़िता मानसिक रूप से बहुत आहत हुई।

थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
जब पीड़िता रवि के घर पहुंची, तो उसके परिवार वालों ने उसे भगा दिया और रवि ने भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया। अंततः पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर शनिवार को बाणगंगा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शनिवार देर शाम मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी रवि की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। यह घटना समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ती आपराधिक घटनाओं और सोशल मीडिया पर होने वाले धोखे का एक और उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश