370 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सजेगा रायपुर रेलवे स्टेशन
— संवाददाता, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से बदले हुए स्वरूप में नजर आने वाला है। केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायपुर स्टेशन को करीब 370 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इस योजना के तहत स्टेशन को इस तरह डिज़ाइन किया जा रहा है कि यात्रियों को यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं और अत्याधुनिक तकनीक का अनुभव हो सके।
✦ नया स्टेशन, नई सोच
फिलहाल स्टेशन परिसर में नई नींव डालने का काम जोरों पर है। साथ ही स्टेशन तक पहुंचने वाली सड़कों को चौड़ा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गुढ़ियारी के भारत माता चौक से स्टेशन तक का रास्ता अब और चौड़ा होगा, जिससे मोहबाबाजार, कोटा, टाटीबंध, उरला, गोगांव जैसे इलाकों से आने वाले यात्रियों को सीधी और सुगम आवाजाही मिल सकेगी।
✦ तीन शहर, एक मिशन
बिलासपुर रेलवे ज़ोन के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग— इन तीन प्रमुख स्टेशनों को इस री-डेवलपमेंट योजना में शामिल किया गया है। सबसे पहले रायपुर स्टेशन का टेंडर फाइनल हुआ और अब यहां पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जो आने वाले वर्षों में शहर की छवि ही नहीं, बल्कि यात्रा अनुभव को भी पूरी तरह बदल देगा।

✦ नई सुविधाओं की झलक
यात्रियों को निम्नलिखित आधुनिक सुविधाएं जल्द ही रायपुर स्टेशन पर उपलब्ध होंगी:
🔹 16 एस्केलेटर और 42 लिफ्ट — हर प्लेटफॉर्म और हिस्से तक निर्बाध पहुंच
🔹 विशाल कॉनकोर्स एरिया और एसी प्रतीक्षालय — बेहतर बैठने व आराम की सुविधा
🔹 छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित थीम डिज़ाइन — स्थानीय कला को मिलेगा नया मंच
🔹 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और वर्षा जल संचयन — स्टेशन होगा पर्यावरण के अनुकूल
🔹 300 KW का सोलर प्लांट — ऊर्जा की बचत और हरित बिजली का उपयोग
🔹 10 टिकट बुकिंग विंडो — लंबी कतारों से मुक्ति
🔹 74 आधुनिक शौचालय — स्वच्छता को मिलेगा विशेष स्थान
🔹 6 मीटर चौड़ा ब्रिज — भीड़ नियंत्रण में आसान
🔹 40 वाटर कूलर — हर प्लेटफॉर्म पर शुद्ध जल की व्यवस्था
🔹 26 कोच इंडिकेशन बोर्ड — यात्रियों को अपने कोच तक पहुंचने में सहूलियत
✦ पार्किंग और प्रवेश व्यवस्था होगी हाईटेक
स्टेशन परिसर के दोनों छोर पर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई जा रही है जिससे आने-जाने वाले यात्रियों के वाहनों को सुव्यवस्थित पार्किंग मिलेगी। प्रवेश और निकास मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर 1 की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी और दुमंजिला स्टेशन भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है।
✦ रायपुर बनेगा देश के अग्रणी स्टेशनों में शामिल
रेलवे मंत्रालय की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य सिर्फ निर्माण नहीं, बल्कि यात्रा अनुभव को पूरी तरह परिवर्तित करना है। इस योजना के बाद रायपुर स्टेशन न केवल सुविधाजनक होगा, बल्कि वह एक सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में भी सामने आएगा, जहां परंपरा और तकनीक का संतुलन देखने को मिलेगा।
यात्रियों की सुविधा, संस्कृति का सम्मान और आधुनिकता की दिशा में एक ठोस कदम— रायपुर स्टेशन का यह कायाकल्प आने वाले समय में राजधानी को नई पहचान देने जा रहा है।