रायपुर: शेयर ट्रेडिंग ठगी में साइबर रेंज थाना की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से मुख्य सरगना हिमांशु तनेजा समेत 3 गिरफ्तार

राजेंद्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर, 27 अप्रैल 2025: रायपुर रेंज साइबर थाना ने ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के मामले में दिल्ली से तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें रैकेट का मुख्य सरगना हिमांशु तनेजा शामिल है। पुलिस ने इससेರಾಜ್‍யಾದ్‍यಾದ्‍யಾದ्‍यಾದ्‍यાદ्‍यാദ्‍यાદ्‍यাদ्‍यಾದ्‍यাদ्‍यಾದ्‍यাদ्‍यಾದ्‍यಾದ्‍यాద्‍याअधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी की गई। इस मामले में पहले चार आरोपियों—पवन सिंह, गगनदीप शर्मा, राजवीर सिंह, और संदीप रात्रा (सभी दिल्ली निवासी)—को गिरफ्तार किया जा चुका था। अब तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दिल्ली में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर हिमांशु तनेजा, गणेश कुमार, और अंकुश को पकड़ा गया।

मामले का विवरण

डॉ. प्रकाश गुप्ता ने फरवरी से मई 2024 के बीच आमानाका थाने में शिकायत दर्ज की थी कि शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का झांसा देकर उनसे 11 लाख रुपये की ठगी की गई। ठगों ने फर्जी IAC ऐप डाउनलोड करवाकर रकम हड़प ली। शिकायत के आधार पर साइबर रेंज थाना ने जांच शुरू की और चार आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया।

फॉरेक्स ट्रेडिंग से विदेश भेजी रकम

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खोलकर ठगी की रकम को फॉरेक्स ट्रेडिंग के जरिए थाईलैंड और चीन भेजते थे। वहां से रकम को वापस मंगवाकर हवाला और अन्य माध्यमों से उपयोग किया जाता था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली में छापेमारी कर मुख्य सरगना हिमांशु तनेजा (29, शालीमार बाग), गणेश कुमार (37, डाबरी एक्सटेंशन), और अंकुश (26, वसंत कुंज) को गिरफ्तार किया।

बरामद सामग्री

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ठगी से संबंधित दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, और मोबाइल फोन जब्त किए। इनके बैंक खातों और संपत्तियों की जांच के बाद पुलिस ने ठगी की रकम से खरीदी गई संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

  1. हिमांशु तनेजा: पिता अजय तनेजा, उम्र 29 वर्ष, पता: 11/07, शालीमार बाग, वेस्ट दिल्ली।
  2. गणेश कुमार: पिता लाल बाबू शाह, उम्र 37 वर्ष, वर्तमान पता: मकान नंबर आर.जेड.बी. 153, डाबरी एक्सटेंशन, ईस्ट दिल्ली।
  3. अंकुश: पिता रमेश चंद, उम्र 26 वर्ष, पता: हाउस नंबर 57, डेयरी वसंत कुंज, साउथ वेस्ट दिल्ली।

पुलिस की कार्रवाई

रायपुर रेंज साइबर थाना, आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर, साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और उनके नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है। पुलिस ने 175 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का विवरण भी बरामद किया है, जिसमें से 102.4 करोड़ रुपये थाईलैंड और चीन की आठ कंपनियों में ट्रांसफर किए गए।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)