फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वसूली करने वाले 3 गिरफ्तार

Babita Sharma
1 Min Read

देवास में पुलिस ने सोमवार को फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वसूली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी जाहिद मंसूरी राजपुर बड़वानी का रहने वाला है। जाहिद खुद को पत्रकार बताता था।

हाटपीपल्या थाने में साबीर मंसूरी ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि पिछले साल धारा 376 के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। तभी से जाहिद मंसूरी उससे पैसे की मांग कर रहा था। रविवार को जाहिद दो अन्य साथियों के साथ आया। तीनों ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताया। पैसे नहीं देने पर गिरफ्तारी की धमकी दी।

फर्जी मीडिया कार्ड बरामद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से फर्जी मीडिया कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी कई लोगों से इसी तरह ठगी कर चुके हैं।

अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत ये कार्रवाई की गई। प्रोबेशनर आईपीएस सुजावल जग्गा के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश