दुर्ग: नकली नोट चलाते पकड़ा गया आरोपी, कुल 7,300 रुपये के जाली नोट जब्त

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

दुर्ग | 21 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नकली नोट चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। आरोपी के पास से 500 और 200 रुपए के कुल 29 नकली नोट बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 7,300 रुपये है। फिलहाल आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

जलाराम बेकरी में ठगी की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी भिलाई थाना पुलिस के मुताबिक, 19 अप्रैल की रात करीब 10:45 बजे नरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने चरोदा स्थित जलाराम बेकरी से 50 रुपए की कुल्फी खरीदी और 500 रुपए का नकली नोट दिया। बेकरी संचालक विवेक कुलश्रेष्ठ को शक हुआ और उसने आरोपी को पहचानते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पहले भी चला चुका था नकली नोट

जांच में सामने आया कि 15 अप्रैल को भी नरेंद्र ने बेकरी से सामान खरीदकर 200 रुपए के चार नकली नोट दिए थे, तब वह बच निकला था। इस बार कुल्फी के चक्कर में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

बाइक से बरामद हुए नकली नोट

पुलिस ने नरेंद्र की बाइक की तलाशी में 500 रुपए के 18 और 200 रुपए के 11 नकली नोट जब्त किए हैं। पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसे ये नोट भाठागांव बस स्टैंड के पास झाड़ियों में मिले थे। उसने इन्हें घर में छिपा कर रखा और धीरे-धीरे चलाने की कोशिश करने लगा।

रायपुर से चरोदा पहुंचा था नकली नोट चलाने

आरोपी नरेंद्र सिंह (43 वर्ष), मूल निवासी सरायपाली, महासमुंद है। वह रायपुरा रामनगर में किराये के मकान में रह रहा था और रायपुर से चरोदा केवल नकली नोट चलाने की नीयत से पहुंचा था


पुलिस की अपील

पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों से अपील की है कि वे नकदी लेनदेन के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध नोट की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)