कोंडागांव, 21 अप्रैल 2025 : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के ग्राम नालाझर में रविवार सुबह एक मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की टांगी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 38 वर्षीय सोनालार नेताम के रूप में हुई है।
घटना का विवरण
मृतक के भाई सुकुरुसे नेताम की शिकायत के अनुसार, सोनालार की उसी मोहल्ले में रहने वाले लक्ष्मण नेताम से किसी बात को लेकर बहस हुई। गुस्से में आकर लक्ष्मण ने पास रखी टांगी से सोनालार के सिर पर वार कर दिया। परिजन घायल सोनालार को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। एडिशनल एसपी अनिल सौर और एसडीओपी देव चंद्र साहू के मार्गदर्शन में फरसगांव पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण नेताम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की टांगी भी बरामद की।
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आरसी साहू, निरीक्षक संजय सिन्हा, सउनि पितांबर कंवर, प्रधान आरक्षक मुजेन्द्र साहू, आरक्षक दीपक हलधर और अजहरंग बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।