बीजापुर: नक्सली IED ब्लास्ट में CAF जवान शहीद, सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

बीजापुर, 21 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से दुखद खबर सामने आई है, जहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान की जान चली गई। घटना सोमवार सुबह तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड जंगल में हुई, जब जवान मनोज पुजारी (उम्र 26) सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में तैनात थे।

ड्यूटी के दौरान ब्लास्ट, मौके पर ही शहादत

मनोज पुजारी CAF की 19वीं बटालियन में पदस्थ थे। वे तोयनार-फरसेगढ़ मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा में जुटे थे। इसी दौरान उनका पैर नक्सलियों द्वारा जमीन में दबाकर रखे गए प्रेशर IED पर पड़ गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना तीव्र था कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू

यह क्षेत्र घने जंगलों से घिरा है और पहले भी नक्सली हमलों का गढ़ रहा है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। IED ब्लास्ट की जगह तोयनार से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

बस्तर में फिर नक्सली सक्रियता

बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जैसे जिलों में नक्सली आए दिन सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे हमलों में IED उनका प्रमुख हथियार बन गया है। इससे पहले भी निर्माण कार्य और पेट्रोलिंग के दौरान कई जवानों की जान जा चुकी है।

शहीद जवान को श्रद्धांजलि

शहीद मनोज पुजारी, जिनकी उम्र मात्र 26 वर्ष थी, को पूरे राज्य में श्रद्धांजलि दी जा रही है। सरकार और सुरक्षा बलों ने उनके बलिदान को नमन किया है। साथ ही, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और सड़क निर्माण कार्य को बिना रुकावट पूरा करने का संकल्प दोहराया गया है।


Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)