दो मासूम बच्चे रहस्यमय हालात में लापता हो गए।
राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र से रविवार शाम दो मासूम बच्चे रहस्यमय हालात में लापता हो गए। दोनों बच्चे बेगमगंज से अपनी नानी के साथ भोपाल सगाई समारोह में शामिल होने आए थे। देर शाम करीब 4 बजे दोनों बच्चे घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गए।
लापता बच्चों में 7 साल का लड़का और 3 साल की लड़की शामिल है। परिजनों ने जब काफी देर तक बच्चों को आसपास ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, तब वे थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी।
CCTV खंगाल रही पुलिस
थाना प्रभारी वी.बी.एस. सिंगर ने दैनिक भास्कर को बताया कि, “परिजनों की शिकायत पर तत्काल बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है। इलाके के हर संभावित स्थान पर टीम भेजी गई है, लेकिन फिलहाल बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। चौराहों और प्रमुख स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि कोई सुराग मिल सके।”
नाकाबंदी और V ऑपरेशन जारी
पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। चौराहों और प्रमुख स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। बच्चों के अपहरण की आशंका को भी जांच में शामिल किया गया है। आसपास के जिलों को भी अलर्ट किया गया है।