भोपाल: गौतम नगर में नाबालिग को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल

Babita Sharma
1 Min Read

भोपाल के गौतम नगर इलाके में एक नाबालिग लड़के के साथ हुई बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में कुछ युवक एक नाबालिग को निर्वस्त्र करके चप्पल, जूते और थप्पड़ों से बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बदले की आग में पिटाई: पुलिस जांच में पता चला है कि यह घटना करीब एक महीने पुरानी है और इसका कारण पुरानी रंजिश है। कुछ समय पहले जेल के बाहर शानू कोकता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इसी घटना का बदला लेने के लिए इस नाबालिग लड़के को निशाना बनाया गया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर : वीडियो वायरल होने के बाद गौतम नगर थाना पुलिस ने अरबाज शेख और शानू कोकता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

वीडियो की पड़ताल जारी: जिस नाबालिग लड़के को पीटा गया है, वह पीड़ित है, जबकि उसे निर्वस्त्र करने वाला युवक भी नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल वीडियो की सच्चाई, घटना की तारीख और स्थान की पुष्टि करने में लगी हुई है।

Share this Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश