चांपा से रिपोर्ट
जिले की प्रमुख नदी हसदेव में अवैध रूप से रेत निकाले जाने की सूचना पर खनिज विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने हनुमान धारा क्षेत्र में छापा मारते हुए एक चैन माउंटेन मशीन और दो रेत से लदे ट्रैक्टर जब्त किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिना किसी वैध अनुमति के नदी से रेत का खनन किया जा रहा था। मौके पर पहुंची टीम ने खनन में लगी मशीन और रेत ढो रहे वाहनों को जब्त कर लिया। मशीन को मौके पर ही सील कर दिया गया है।
जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि विभाग को क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, “जिले में खनिज संसाधनों की सुरक्षा के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। जो भी अवैध खनन या परिवहन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए ट्रैक्टरों पर खनिज अधिनियम के अंतर्गत चालान बनाया गया है और मामले की जांच जारी है। भविष्य में इस तरह की कार्यवाहियाँ और भी की जाएंगी।
प्रशासन ने रेत माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि नियमों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।