सुकमा में भालू की बर्बर हत्या पर हाईकोर्ट सख्त, PCCF से मांगा जवाब; इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने एक भालू के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि कैसे भालू को जिंदा पकड़कर उसके जबड़े और पंजे तोड़े गए, सिर पर वार किया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया — और ये सब तमाशा बनाकर देखा गया।

हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, PCCF को तलब किया

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस अमानवीय घटना का स्वतः संज्ञान लिया है और राज्य के मुख्य वन संरक्षक (PCCF) को निर्देश दिया है कि वे पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट शपथपत्र के साथ कोर्ट में पेश करें। कोर्ट ने वन विभाग को इस पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बॉलीवुड भी भड़का, रवीना टंडन की बेटी ने उठाई आवाज

वीडियो को बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन ने भी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? यह घिनौना है।” उन्होंने इसे मानवता के नाम पर धब्बा बताया।

72 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम ने मामले में दो आरोपियों – वंडो भीमा (20) और चंडो देवा (40) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि भालू गलती से उनके लगाए हुए फंदे में फंस गया था, जिसे बाद में पीट-पीटकर मारा गया। वीडियो में नजर आता है कि भीड़ तमाशा देखती रही, जबकि भालू दर्द से कराहता रहा।

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई

दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट और जनता दोनों इस क्रूरता पर आक्रोशित हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।


Share This Article