मुंबई-गोवा हाईवे जल्द होगा पूरा, जून तक शुरू होने की उम्मीद: नितिन गडकरी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

गोवा की खूबसूरत समुद्री तटों और नाइटलाइफ का लुत्फ उठाने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी पहुंचते हैं। खासकर मुंबई से लोग अक्सर गाड़ियों में गोवा का सफर करते हैं। ऐसे यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है — नई मुंबई-गोवा हाईवे (कोंकण एक्सप्रेसवे) का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है और जून 2025 तक इसे पूरी तरह चालू किए जाने की संभावना है।

सालों की परेशानी अब खत्म होगी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि यह हाईवे वर्षों से निर्माणाधीन था, लेकिन अब इसकी गति तेज हो चुकी है। उन्होंने स्वीकार किया कि इस परियोजना में कई अड़चनें आईं — गड्ढों से भरी पुरानी सड़कें, भूमि अधिग्रहण के झगड़े, कानूनी विवाद और स्थानीय मतभेद — लेकिन अब लगभग सभी समस्याएं हल हो चुकी हैं। गडकरी ने भरोसा दिलाया कि जून तक यह हाईवे 100 प्रतिशत पूरा कर दिया जाएगा।

विकास को मिलेगा बढ़ावा

नई सड़क के तैयार होने से न केवल मुंबई-गोवा के बीच यात्रा का समय घटेगा, बल्कि कोंकण क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को भी जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। यात्रियों को पहले जैसी खराब सड़कों से छुटकारा मिलेगा और एक बेहतर, सुरक्षित सफर का अनुभव मिलेगा।

नई टोल नीति भी जल्द

गडकरी ने यह भी बताया कि सरकार देशभर में टोल वसूली की मौजूदा व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने जा रही है। आने वाले समय में भौतिक टोल बूथ हटा दिए जाएंगे और एक नई तकनीक आधारित टोल प्रणाली लागू की जाएगी। उनका दावा है कि अगले दो वर्षों में भारत का सड़क नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर होगा।

Share this Article