रहे सावधान, थोड़ी सी लापरवाही ले सकती है जान

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत एक सड़क हादसे में 12 साल की किशोरी की जान चली गई। वो अपने चाचा के साथ बाइक में अपने घर जा रही थी। रास्ते में अचानक ब्रेकर में बाइक उछली और वो नीचे गिर गई। तभी पीछे से एक ट्रेलर आ गया और बच्ची को रौंदता हुआ निकल गया।

पुरानी भिलाई थाने से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना बीते मंगलवार को देर शाम डुंडेरा चौक में हुई। मृतिका की पहचान पायल पटेल (12 साल) निवासी डुंडेरा के रूप में हुई है। पायल के दादा और चाचा डंडेरा से कुछ दूर पगबंदी गांव में रहते हैं। उनके घर में जवारा पूजा का कार्यक्रम था। उसे देखने के लिए पायल अपने चाचा सोमलाल पटेल के साथ उनके घर गई थी। वहां से मंगलवार शाम को चाचा के साथ बाइक में घर आ रही थी।

लगभग 6-7 बजे के बीच जैसे ही वो लोग उमदा मोड़ के पास पहुंचे, बाइक की स्पीड तेज होने से और अचानक ब्रेकर आ जाने से पायल बाइक से उछलकर नीचे जा गिरी। इसी दौरान पीछे एक ट्रेलर भी तेज रफ्तार में आ रहा था। अचानक बच्ची सड़क में गिरने से ट्रेलर की ब्रेक नहीं लगी और वो उसे रौंदता हुआ निकल गया।

ट्रेलर को जब्त कर खड़ा कराया गया थाने में

दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि बच्ची का शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद बच्ची के शव को पीएस के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया।

चाचा और पिता का रो-रोकर बुरा हाल

बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल स्थित मरचुरी में बच्ची का पोस्टमार्टम किया गया। यहां चाचा सोमलाल पटेल का रो-रोकर बुरा हाल था। उसका कहना था कि पायल काफी खुशी थी। बोल रही थी चाचा उसे घर जल्दी छोड़ दो उसके एग्जाम शुरू होने वाले हैं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

पिता ने कहा उसका सबकुछ लुट गया।

एक तरफ जहां पायल के दादा संतराम पटेल ने मुआवजा देने के साथ ही ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, वहीं बच्ची के पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। उसका कहना है कि उसका सबकुछ चला गया। उसके तीन बच्चे हैं इसमें पायल दूसरे नंबर की थी। वो काफी खुशदिल थी। पायल के जाने से उसका सबकुछ चला गया है। परिजन पिता का बार बार दिलासा दे रहे थे। पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Share This Article