*पूर्व गृह मंत्री देवपहरी पहुचे। उन्होंने बरपानी रेप व हत्या के पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली*
कोरबा 10 फरवरी। पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर और सरपंच बंधन सिंह राठिया देवपहरी पहुचे। ।उन्होंने बरपानी रेप व हत्या के पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली व घटना स्थल का किया निरीक्षण । शोकाकुल परिवार को संवेदना के साथ सांत्वना दी। मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी। परिवार के एक व्यक्ति को योग्यता अनुसार शासकीय नियोजन की अनुशंसा करने की बात कहते हुए पूर्व गृह मंत्री रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के द्वारा सहयोग स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और सभी ने तीनों मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना की।

Editor In Chief