कब्बडी प्रतियोगिता का समापन अवसर पर बोले अभय कब्बडी को ले जाएंगे ऊचाइयों तक

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर।जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में महापौर रामचरण यादव तथा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे तथा विजेता तथा उपविजेता टीम को बधाई दी इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने जिला स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि यह हमारे छत्तीसगढ़ की परंपरा और धरोहर है कबड्डी खेल इसे और आगे ऊंचाइयों तक ले जाना होगा।

शहरी क्षेत्र में भी कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें सभापति शेख नसरुद्दीन ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया इस अवसर पर पूर्व पार्षद तजम्मूल हकनि जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी इस आयोजन को प्रदेश स्तर तक ले जाने की बात कही पुरस्कार वितरण में प्रमुख रूप से सर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय एवं नगर निगम के पार्षद अजय यादव इकबाल भाई एवं अनेक खिलाड़ी मौजूद थे फाइनल मैच कोटा तथा करही पारा की टीम के बीच चला गया कोटा के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और फाइनल मैच में का खिताब जीत लिया तीसरे नंबर पर नवागांव कथा चतुर्थ स्थान पर इमली का बाकी टीम रही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बी बांटा गया और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सबसे खिलाड़ी के रूप में दुर्गेश दीदार को प्रदान किया गया इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Share This Article