उज्जवला होम मामले में जांच के लिए असम से पहुंची पुलिस की टीम, सरकंडा थाने में मामले की ली जानकारी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। शुक्रवार को असम से पुलिस का एक दल जांच के लिए बिलासपुर पहुंचा । बिलासपुर के चर्चित उज्जवला होम में रहने वाली महिलाओं में एक महिला असम से भी थी। जहां उज्जवला होम के संचालक जितेंद्र वर्मा पर होम में रहने वाली महिलाओं के साथ बलात्कार और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगे थे। जिसमें संचालक और वार्डन की गिरफ्तारी भी हो चुकी है ।इस सनसनीखेज खुलासे के बाद उज्ज्वल होम को बंद कर दिया गया है, वहीं यहां रहने वाली महिलाओं को उनके घर वापस भेजा गया है या कहीं और व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाली 10 महिलाओं में से एक असम से भी थी, जिसने भी संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद मामले की जांच के लिए आसान से पुलिस की विशेष टीम सरकंडा थाने पहुंची । बताया जा रहा है कि यह पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है ताकि उन्हें असम ले जाया जा सके।

Share This Article