मुंगेली, 26 मार्च 2025// जिले के ग्राम दाबो स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की गयी थी, जिसके लिए 06 हजार 339 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया गया था। जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि चयन परीक्षा के माध्यम से विद्यालय में 40 छात्र-छात्राओं की प्रवेश हेतु अस्थायी चयन सूची केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा जारी की गई है। चयनित छात्र-छात्राओं के अभिभावक प्रवेश के संबंध में विद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
चयनित विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 06वीं प्रवेश परीक्षा में तन्मय जायसवाल, किश्लय वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद साहू, ओम साहू, देविका रजक, ट्विंकल जोल्हे, लिशांत सिंह, शांतिरानी, हेमंत कुमार, दुयाना सिंह, तन्नु, समर्थ डड़सेना, आशीष, शौर्य कुमार, चेतन साहू, रिया, प्रतिक बर्मन, अलिशा भास्कर, अंकित कुमार राजपूत, आशीष गेंदले, मोनिशा पटेल, परितोष देवागंन, हिमांशु यादव, चंद्रिका, राजकुमार साहू, यशराज यादव, अनन्या साहू, सिद्धार्थ कश्यप, जिज्ञासा वर्मा, प्रियंका भास्कर, रोबिन रामपुरिक, पारूल, खुशाल लहरे, अदिति, प्रांजल, स्वाती गहिरे, लोकेश कुमार टंडन, कु. इच्छा ध्रुव, दिपिका मार्को और दीपांजली चयनित हुए हैं।