MP-मुरैना: जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं के द्वारा वन विभाग की टीम पर हमले का मामला सामने आया है. यहां वन विभाग की टीम से जब्त ट्रैक्टर छुड़ाकर ले जाने का वीडियो सामने आया है. बीते 18 मार्च को वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए चंबल में रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा था. अधिकारी जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने लेकर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में रेत माफियाओं ने टीम पर हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए. वन अधिकारियों का आरोप है कि अंबाह थाने में पहले उनकी रिपोर्ट नहीं ली गई.
रेत माफिया हमलाकर ले गए ट्रैक्टर-ट्रॉली
मुरैना में रेत माफिया का आतंक

मुरैना राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण के गेम रेंजर भूरा गायकवाड़ ने कहा, “बीते 18 मार्च की सुबह टीम के साथ बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने निकले थे. जौरा और अंबाह फॉरेस्ट विभाग टीम के साथ एसएएफ के जवान भी थे. चंबल कैनाल में चेकिंग के बाद अंबाह की ओर शहर से करीब 4-5 किलो मीटर पहले रेत से भरा हुआ एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मिला. पीछा किया तो वह तेज रफ्तार से भागने लगा. कुछ दूरी पर ट्रोली पलट गई तो माफिया उसे छोड़कर भाग गए.”
मुरैना में रेत माफियाओं ने किया वन विभाग की टीम पर हमला
सतपुड़ा के जंगलों की लेडी सिंघम, जिनके नाम से वन माफिया थर-थर कांपते हैं नदी में रेत खनन में बाधक बने मगरमच्छ को जेसीबी से कुचलकर मार डाला!
वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर अंबाह थाने ले जा रही थी. इसी दौरान 3 बाईक पर सवार होकर 9 बदमाशों ने गाड़ी को घेर लिया.

बाइक गिराकर ट्रैक्टर रुकवाया और छुड़ाकर ले गए रेत माफिया
बाइक ट्रैक्टर के सामने रख दिया, जिससे वह रुक गया. जिसके बाद बलपूर्वक फॉरेस्ट विभाग की टीम के कब्जे से ट्रैक्टर लेकर भाग गए. आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों द्वारा विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी गई. फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने अंबाह थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी ने उनकी बात नहीं सुनी. वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप करने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट ले ली गई है. साथ ही मामले में जांच का भी आश्वासन दिया गया है.