CG Naxalites Surrender: Bastar में पुलिस की बड़ी सफलता, एक साथ 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एस साथ 60 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। यह आत्मसमर्पण भद्राद्री कोतागुडेम क्षेत्र में इंस्पेक्टर जनरल (IG) और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। इस घटना को नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

नक्सलियों की पृष्ठभूमि
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में विभिन्न कैडर के सदस्य शामिल हैं। इनमें कुछ वरिष्ठ नक्सली भी हैं, जो लंबे समय से नक्सलवादी गतिविधियों में शामिल थे। इन नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करके शांति की राह चुनने का फैसला किया है।

Share this Article