फरार भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय पर इनाम की घोषणा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा। भाजपा के दिग्गज नेता देवेन्द्र पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर एस पी ने इनाम की घोषणा की है।

जो भी व्यक्ति फरार आरोपी देवेन्द्र का खबर बताएगा उसे पुलिस विभाग की तरफ पांच हजार रुपए बतौर इनाम दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी उदघोषणा में कहा गया है कि उरगा थाना में

दर्जअपराध370/12धारा409,467,420,468,120बी के तहत आरोपी देवेन्द्र पांडे की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है।

अब तक आरोपी का सुराग नहीं मिल सका है। इसे ध्यान में रखते हुए आरोपी को पकड़वाने या पता बताने वाले को पुलिस विभाग से पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।

Share This Article