पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि भाजपा ने कवासी लखमा को ऑफर दिया था यदि वह भाजपा में शामिल होते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ईडी को जो डायरी मिली है, उसमें कैसे और क्या लिखा गया है, एक दिन यह भी जनता के सामने आएगा।
अंबिकापुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कवासी लखमा पर भाजपा ने पार्टी में शामिल होने दबाव बनाया गया था। भाजपा ने कवासी लखमा को ऑफर दिया था यदि वह भाजपा में शामिल होते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी।
ऐसी बातें चर्चा में आई हैं। हो सकता है, यह अफवाह भी हो। शराब घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री लखमा अभी जेल में बंद है। बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन सिंहदेव ने अपने एक निजी तालाब में छठ घाट निर्माण का भूमिपूजन करने यहां पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने पूर्व आबकारी मंत्री लखमा का बचाव करते हुए कहा कि ईडी को जो डायरी मिली है, उसमें कैसे और क्या लिखा गया है, एक दिन यह भी जनता के सामने आएगा। उन्होंने कहा कोई भी एक डायरी लाएं, उसमें कुछ भी लिख दें, इस आधार पर ईडी कार्रवाई करे यह सही नहीं है। कवासी लखमा भी खुद को निर्दोष बता चुके हैं।