अब परिचितों से है सतर्क रहने की जरूरत, जानें… कैसे परिचित ने पहचान का उठाया फायदा…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

महिला के अकेली होने पर घुसकर, हाथ पैर बांध…लूट को दिया था अंजाम

राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के गोगांव में मकान में घूसकर अकेली महिला से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 21 तोला सोना और 1 किलोग्राम चांदी वजनी सोने चांदी समेत 21 लाख का सामान जब्त किया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया, सुनील चौहान उर्फ अप्पू, विक्रम सिंह चौहान उर्फ दिवस और तीरेन्द्र चौहान उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी दूर्ग के हैं। मुख्य आरोपी सुनील चौहान उर्फ अप्पू पीड़िता का परिचित था, उसे घर में जेवरात होने की जानकारी थी जिस पर उसने 2 माह पूर्व लूट की योजना बनाई।

इसके बाद 24 फरवरी को महिला के अकेले होने पर घर में आरोपी जबरन घुस गए, उसके हाथ, पैर एवं मुंह को बांध कर दिये लूट की घटना को अंजाम दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को तलाशने के लिए रायपुर से दुर्ग तक 1 हजार से ज्यादा CCTV कैमरों के फुटेज की जांच की। तब जाकर आरोपियों की पुष्टि हुई।

Share this Article