नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा के ‘अटल विश्वास पत्र’ पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- “गारंटी फेल हो चुकी है”, आज जारी होगा कांग्रेस का ‘जन घोषणा पत्र’, भाजपा के वादों को बताया खोखला

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने सोमवार को अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया, जिस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने भाजपा की गारंटियों को फेल बताते हुए कहा कि जनता अब इनके झूठे वादों से गुमराह नहीं होने वाली।

कांग्रेस का हमला: “भाजपा की गारंटी एक साल में ही फेल”
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के घोषणापत्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ‘मोदी की गारंटी’ का नारा दिया था, लेकिन एक साल में ही ये गारंटी फेल हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अब तक किए गए किसी भी बड़े वादे को पूरा नहीं किया।

आज जारी होगा कांग्रेस का ‘जन घोषणा पत्र’
कांग्रेस अपना घोषणापत्र 4 फरवरी को सुबह 11 बजे जारी करने वाली है। रायपुर स्थित राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज इसे सार्वजनिक करेंगे। इस दौरान घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस ने दावा किया है कि उनका घोषणापत्र जनता की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

भाजपा के वादों पर कांग्रेस के सवाल
कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के घोषणापत्र को महज एक छलावा बताते हुए कहा कि—
भू-स्वामित्व देने का वादा किया था, अब उसे रद्द कर पट्टा देने की बात कर रही है।
गौशाला बंद कर ‘गोकुल नगर’ विस्तार का प्रस्ताव रखा, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ।
स्वास्थ्य विभाग के बजट में 50% की कटौती कर दी गई।
संपत्ति कर में मासिक छूट की घोषणा की, जबकि यह कर सालाना होता है।
हर पंचायत में भुगतान केंद्र खोलने की बात कही थी, जो आज तक पूरा नहीं हुआ।
18 लाख पीएम आवास देने का वादा था, जो अब तक अधूरा है।
दीनदयाल कृषि कल्याण योजना के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने का वादा किया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

जनता किसे देगी समर्थन?
भाजपा ने अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी कर दिया है, वहीं कांग्रेस आज अपना ‘जन घोषणा पत्र’ पेश करेगी। अब सवाल यह है कि जनता किसके वादों पर भरोसा करेगी? नगरीय निकाय चुनावों में किसकी रणनीति कामयाब होगी, यह आने वाले दिनों में साफ होगा।

Share this Article